गहमर वेलफेयर सोसाइटी (रजि0 प्रमाण पत्र संख्या 445/2013-14, नवीनीकरण प्रमाण पत्र संख्या R/GAZ/05753/2023-2024 )द्वारा सनातन धर्म पर संचालित ऑनलाइन पत्रिका धर्मक्षेत्र द्वारा अपने विस्तार हेतु दिनांक 27 अक्टूबर 2024 को साहित्य सरोज पत्रिका के द्वारा प्रगति भारत महोत्वस , डॉ भीमराव अम्बेडर सांस्कृतिक मंच, लखनऊ के मंच पर आयोजित एक शाम गोपालराम गहमरी के नाम कार्यक्रम में देश के 51 साहित्यकारों, शिक्षकों एवं समाजसेवीयों को सम्मानित करते हुए सम्मान पत्र, मोमेंटो, श्रीफल प्रदान करते हुए धर्मक्षेत्र पत्रिका की वार्षिक सदस्या भी प्रदान करेगी। इसके साथ सभी सम्मानित होने वाले सदस्यों को 27 अक्टूबर को लखनऊ के मंच पर काव्यपाठ का मौका दिया जायेगा।
सम्मान का विवरण इस प्रकार है
शिक्षा के विभिन्न क्षेत्रों में कार्यरत 15 शिक्षक
समाजसेवा के क्षेत्र में कार्यरत 15 व्यक्ति अथवा संस्था
कहानी लेखन में 5 साहित्यकार
काव्य लेखन में 11 रचनाकार
रंगमंच से जुड़े 5 कलाकार
अपनी विस्तृत जानकारी भेजें।
सहयोग राशि 1100/- (ग्यारह सौ रूपये मात्र)
अंतिम तिथि 21 अक्टूबर 2024
यदि किसी कारण से रजिस्ट्रेशन के बाद आप कार्यक्रम में नही पहुँच सके तो आपका सम्मान आपको डाक से भेजा जायेगा।
अपनी जानकारी भेजने के लिए dharmakshetra01@gmail.com का प्रयोग करें।
अधिक जानकारी के लिए डॉ शीला शर्मा, प्रभारी छत्तीसगढ़ से 9589591992 पर संम्पर्क करें।