- धर्मक्षेत्र का नया अंक http://dharmakshetra.co.in/ पर प्रत्येक माह के 01 तारिक को प्रकाशित होगा।
- पी0डी0एफ0 अंक हर माह के 01 तारिक को http://dharmakshetra.co.in/ को प्रकाशित होगा।
- प्रकाशन हेतु भेजने से पहले यह सुनिश्चित कर लें कि आप जो भेज रहे हैं वह पहले कही हूब-हू या दूसरे के नाम से प्रकाशित तो नहीं हुआ है। यदि ऐसा है तो उसे मत भेजें।
- यदि आप किसी वेबसाइट से कन्टेंन्ट लेते हैं तो उसे पहले अपनी भाषा में संसोधित कर लें तब प्रकाशन हेतु भेजें।
- यदि आप की उम्र 65 वर्ष से ऊपर है तभी आपके द्वारा भेजी गई सामाग्री वाटस्एप पर स्वीकार किया जायेगा।
- धर्मक्षेत्र की हार्डकाफी हर तीन पर प्रकाशित होगी, जो लेखक को भेजी जायेगी।
- अपने को अपने विषय सामाग्री को प्रमाणित करते या उससे संबंधित कुछ चित्र के साथ अपनी केवल एक फोटो, नाम, पता, मोबाइल नम्बर, ईमेल तथा नीचे में स्व प्रमाणित कि यह विषय सामाग्री मेरी लिखी हुई है, और यह इसके पूर्व कही प्रकाशित नहीं है लिखना अनिवार्य होगा।
- धर्मक्षेत्र पत्रिका मात्र नहीं है। यह एक जागरण अभियान है जो सनानत धर्म से दूर होते लोगो को उससे परिचित कराते हुए, उसे अपने उसके भटकाव को रोकने का प्रयास है।
- अपने लेखो की दिशा सनातन धर्म के भटकाव को रोकने, इसकी जानकारी देने, इसकी खूबसूरती, भ्रांतियों को दूर करने की कोशिश, बेफजूल के उठते सवालो के जवाब पर ही केंद्रित रखें।
- भेजने का ईमेल dharmakshetra01@gmail.com
Check Also
सनातन: सदैव से सदैव तक-संपादक धर्मक्षेत्र
जीवन के मूल्य और सिद्धांत जब समय से परे हो जाते हैं, तो वे सीमाओं …