गहमर वेलफेयर सोसाइटी रजि0 445/2013-2014 द्वारा संचालित ई-पत्रिका धर्मक्षेत्र के द्वितीय स्थापना दिवस 11 अक्टूबर 2023 से आयोजित हो रहा है। इस दो दिवसीय कार्यक्रम सनातन के सात रंग में
(01) कवि/कवयित्री सम्मेलन धर्मक्षेत्र के फेसबुक पेज पर । सभी को प्रमाण पत्र एवं उनकी कविताओं का प्रकाशन धर्मक्षेत्र पूजा विशेषांक में होगा। कवि/कवयित्री सम्मेलन में भाग लेने के लिए आपके नाम व सहयोग राशि हमें 8 अक्टूबर तक प्राप्त हो जाने
(02) भारत को हिन्दू राष्ट्र घोषित होना चाहिए या नहीं विषय पर वाद-विवाद प्रतियोगिता गूगल मीट पर । सभी को प्रमाण पत्र । भाग लेने के लिए आपके नाम व सहयोग राशि हमें 8 अक्टूबर तक प्राप्त हो जाने
(03) पाक कला प्रतिभा प्रर्दशन धर्मक्षेत्र यूटियूब चैनल पर। सभी प्रतिभागी को प्रमाण-पत्र एवं प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले को मिलेगा संपादक धर्मक्षेत्र की तरफ एक आकर्षण साड़ी
नियम ‘ आपको अपना मोबाइल लैंडस्केप मोड में रख कर अपने मनपंसद व्यंजन बनाते हुए आप क्या क्या कर रहे हैं, क्या क्या समान प्रयोग कितनी मात्रा में कर रहे हैं सब बोलते हुए वीडियो बनाकर हमें भेजना है। पकने के टाइम को skip करना होगा। वीडियो बन जाने के बाद 02 मिनट अपनी मन की बात और धर्मक्षेत्र पत्रिका के बारे में दो शब्द कहते हुए वीडियो को सहयोग राशि के साथ वाटस्एप समूह या मेल पर भेजना होगा।
(04) रैंप वाक सनातनी परिधान साड़ी, लहंगा चोली, में केवल महिलाओ के लिए धर्मक्षेत्र फेसबुक पेज पर। विजयी महिला को मिलेगा वेलनेस कोच ममता सिंह के द्वारा फिटेनस एवं ब्यूटी प्रोडक्टों पर चार महीने तक 30 प्रतिशत की छूट । एवं विज्ञापन फिल्म में मॉडलिंग का मौका।
नियम – आपको साड़ी या लहंगा में तैयार होकर अपने घर, बरामदे या जहॉं आपको उचित स्थान लगे मोबाइल को लैडस्केप मोड़ में रखते हुए 03 मिनट की विभिन्न स्टाइलों में रैंप वाक करना है। रैंप वाक के बाद आपको 02 मिनट अपनी मन की बात और धर्मक्ष्ज्ञे9 पत्रिका के बारे में दो शब्द कहते हुए वीडियो को सहयोग राशि के साथ वाटस्एप समूह या मेल पर भेजना होगा।
(05)मेरे गांव/शहर के देवालय पर वीडियों फिल्मांकन के साथ कहानी । धर्मक्षेत्र यूट्यिब चैनल पर। सर्वश्रेष्ठ फिल्मांकन एवं कहानी को मिलेगा प्रबुद्धो घोष पूना की तरफ से शानदार गिफ्ट।
नियम – अपने शहर या गॉंव मे किसी प्रचीन मंदिर की मान्यता, उसकी कहानी, कब बना किसके द्वारा बना, वहॉं कैसे पहुँचे, क्या करें क्या ना करें, क्या प्रसाद चढ़ाये इत्यादि लिख कर उस मंदिर के पुजारी और दो तीन लोगो से उसके बारे में बात करते हुए मंदिर व आसपास की वीडियो बनाये और हमारे मेल या वाटस्एप पर भेज दें, याद रखें आपकी वीडियो 5 मिनट से अधिक की नहीं होनी।
(06)मेरे गांव/शहर की यह है विशेष पूजा या मेला या कोई विशेष सभ्यता-संस्कृति, आयोजन पर लेख धर्मक्षेत्र वेबसाइट पर । एक लेख के विजेता को मिलेगा आन्नंद सिंह तंत्र योगी कोलकता के तरफ से एक गिफ्ट हैंम्पर।
नियम ‘ पूरी जानकारी एवं तथ्यों के आधार पर लिख कर पूरी जानकारी लिखकर नाम पूरा पता व सहयोग राशि सहित हमें 8 अक्टूबर तक प्राप्त हो जाने
(07) बाल नृत्य प्रतियोगिता उम्र सीमा 5 से 14 वर्ष। धर्मक्षेत्र यूट्यिब चैनल पर । 3 विजेता को मिलेगा संरक्षक अनिता खरे एवं अन्य के द्वारा विशेष उपहार।
आपको उचित स्थान लगे मोबाइल को लैडस्केप मोड़ में रखते हुए भारतीय परिधानों में तैयार होकर भारतीय लोकनृत्य किसी क्लासिकल धुन पर नृत्य करते हुए वीडियो को सहयोग राशि के साथ वाटस्एप समूह या मेल पर भेजना होगा।
विशेष धर्मक्षेत्र प्रचारक – धर्मक्षेत्र पत्रिका के पेज को फालो,लाइक एवं धर्मक्षेत्र पत्रिका क ेयूट्यिब चैनल को सस्क्राइब कराते हुए सबसे अधिक प्रतिज्ञा पत्र भरवाने वाले को मिलेगा गोपाल राम गहमरी साहित्यकार महोत्सव में आने का मौका, ट्रेन से आने जाने का टिकट, मंच पर सम्मान, एवं 3 दिन रहने खाने की व्यवस्था ।
नियम ‘ काल कर के 9451647845 पर बात करें।
*सभी प्रतिभागियों को प्रतिज्ञा पत्र भरना अनिवार्य है, यदि प्रतिज्ञा पत्र नहीं भरते हैं तो आप सहयोग राशि देने के बाद भी कार्यक्रमों में भाग नहीं ले सकते।
dharmakshetra01@gmail.com https://dharmakshetra.co.in/
कार्यक्रम में भाग लेने के लिए आपको देना होगा 300 रूपये सहयोग राशि, जिसमें आपको मिलेगा धर्मक्षेत्र पत्रिका की एक स्मारिका, एक फ्रेमिंग प्रतिज्ञा पत्र, जिस जिस कार्यक्रम में आपने भाग लिया है उसका प्रमाण पत्र, एवं साहित्य सरोज पत्रिका का एक अंक सभी उपहार, पत्रिका, स्मारिका डाक द्वारा आयोजन समाप्ति के 15 दिन के अन्दर भेजे जायेंगें।
विशेष जानकारी के लिए काल करें अखंड प्रताप सिंह संपादक धर्मक्षेत्र 9451647845
कार्यक्रम में भाग लेने के नियम धर्मक्षेत्र की वेबसाइट और धर्मक्षेत्र पेज पर पर 27 सितम्बर से उपलब्ध रहेंगें।
प्रतिज्ञा पत्र के लिए अपने नाम पूरा पता के साथ
अपने स्थान, ग्राम व कुल देवी-देवता को साक्षी मान कर प्रतिज्ञा लेता हूॅँ कि मैं कभी सनातन धर्म के विरोध या उसके दुष्प्रचार में कोई भी कार्य नहीं करूँगा। मैं सदैव सनातन धर्म की अच्छाईयाँ, महत्व, विचारों, उसके कार्यो तथा सनातन सभ्यता-संस्कृति के प्रचार-प्रसार-सेवा हेतु कार्य करते हुए अपने गॉंव के उत्थान के लिए हर संभव प्रयास करूँगा।
सादे कागज पर लिखते हुए नीचे अपना हस्ताक्षर एवं मोबाइल नम्बर लिखते हुए एक साफ फोटो एवं सहयोग राशि के साथ हमें
dharmakshetra01@gmail.com https://dharmakshetra.co.in/