मैं जो लिखने जा रहा हूँ उसका एक एक अक्षर उसी प्रकार है जिस प्रकार संसार का सबसे बड़ा सत्य मृत्यु है। आज हिन्दुत्व पर आधारित श्रीमती कांति शुक्ला भोपाल द्वारा संस्थापित, श्रीमती रेनुका सिंह के सरंक्षण श्रीमती पूजा सिंह के प्रकाशन और मेरे संपादन में गहमर से प्रकाशित धर्मक्षेत्र का शुभारंभ 11 बज 11 से 11:49 मिनट के बीच आनलाइन होना था। कल दिनांक 10 अक्टूवर 2021 को लगभग 11 बजे पत्रिका की थीम की खरीद हुई और शाम तक उसके डिजाइन पर ही निर्णय नहीं कर पाया। रात 10 बजे से सारी रात बैठ कर उसे डिजाइन किया, लिखा, यह क्रम 11 अक्टूवर 2021 को सुबह 10:55 तक चला।
11 बजे मंदिर पहुँचना था, तुरंत नहा धोकर वाइफ के स्कूर पहुँचा वहॉं से उनको लेकर मंदिर पहुँचते पहुँचते 11: 20 हो गया। वहां पहुंच कर देखा तो इतनी भीड़ की दोनो गेट जाम। मंदिर के ऊपर पहुँच पाना असंभव सा लग रहा था। तभी गोपाल राम गहमरी सेवा संस्थान के अध्यक्ष मृतुंजय सिंह का फोन आया कहॉं हो, हम मंदिर के आफिस में बैठे हैं। हम और पत्नी सीधी आफिस में पहुँचे। वहॉं लैपटाप पर बेवसाइट खोलने लगे मगर सर्वर जाम बता कर नहीं खुला। हम तीनो लैपटाप वही छोड़ कर मोबाइल द्वारा ही मंहत जी से शुरू कराने के उद्वेश्य से अन्दर के रास्ते मंदिर परिसर में पहुँचे। ऊपर पहुँचने पर पता चला कि अभी अभी मंहत जी नीचे गये है, उनका पता ही नहीं चला। इधर बेवसाइट मोबाइल पर भी नहीं खुल रही थी। बैक करने पर पुराना पेज जो पहले बना हुआ था कम सून का वही दिखने लगा। मैने सोचा चलो अब दर्शन करके वापस चला जाये, लांच इसी को मान लेगें।
मन की तसल्ली के लिए मृतुंजय चाचा मंदिर गर्भ गृह में निकलने वाले रास्ते से घुस गये, हम और पत्नी नहीं घुस पाये। समय तब तक 11:40 हो गया।तभी एक पुलिस स्टान का आदमी आया और वह निकास द्वार से अंदर जाने लगा और वह हमें पहचान गया, मैं उसी तरह मोबाइल में कम सून पेज आन किये मंदिर में प्रवेश कर गया। उसके बाद जो हुआ उसकी कल्पना भी नहीं किया जा सकता, ज्यों मैं मंदिर में घुस कर मॉं की प्रतिमा के पास पहुँचा मेरी तैयार बेवसाइट पर जो कामाख्या मॉं का फोटो लगा था, वह ऐसे खुलने लगा जैसे कोई पर्दा ऊपर से नीचे सरक रहा हो, मैं अचंभित रह गया, पूरी बेवसाइट खुल गई। मैं भीड़ में खड़ा होकर मॉं के चरणपादुका से मोबाइल को स्पर्श कराया, मौजूद पंडित जी को भीड़ के बावजूद सब बताया, चूकि वह मुझे पहचानते और मानते दोनो थे इस लिए वह भीड़ की परवाह किये बिना मेरी बात सुने, और कहॉं मॉं की इच्छा। उन्होंने तिलक कर माला दिया, मोबाइल को लेकर मॉं के चरणों से स्पंर्श कराया, प्रसाद दिया और हम बाहर गये, समय देखा तो 11:49 अभी नहीं हुआ था।जिस पत्रिका का शुभारंभ मैं मंहत जी के हाथो कराना चाह था, लोगो को बुलाया था, उस पत्रिका का उद्वाघाटन तो स्वंय मॉं कामाख्यास ने अपने गर्भगृह में खुद कर दिया। ऐसा भी होता है, विश्वास नहीं होता।
अखंड गहमरी 9451647854